CG BREAKING : Fraud in BPL card कोरबा जिले मे डेढ़ लाख BPL कार्डधारी संदिग्ध, होगी जाँच

- Advertisement -

रायपुर/कोरबा। Fraud in BPL card पूरे प्रदेश सहित कोरबा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत संदिग्ध राशन कार्ड धारकों के भौतिक सत्यापन जांच की जाएगी। जांच में वार्षिक आय, जीएसटी, मिनिस्ट्री ऑफ कार्पोरेशन अफेयर्स और किसान सम्मान निधि से जुड़े परिवारों की जांच की जाएगी।

Fraud in BPL card

कोरबा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिला राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत संदिग्ध प्रचलित राशन कार्डो के भौतिक सत्यापन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई है एवं इन राशन कार्डो का भौतिक सत्यापन कर सही जानकारी को विभागीय पोर्टल में दर्ज करने हेतु निर्देश संचनालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग रायपुर से पत्र क्रमांक 2148 जारी किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जारी राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों का समूह वार्षिक आय 6 लाख से अधिक व 25 लाख से अधिक के कारोबार करने वाले में निर्देशक के रूप में पंजीकृत होना पाया गया है। प्रधानमंत्री किसान योजना में पंजीकृत किसानों के राशन कार्ड धारी परिवार का शासन द्वारा जांच की जाएगी।

- Advertisement -

 6 लाख के 3 हजार परिवार Fraud in BPL card

Fraud in BPL card
Fraud in BPL card

जिले में समूह वार्षिक आय योजना के तहत 6 लाख रुपए की आय से अधिक के 3 हजार 2 सौ 23 परिवार जिले में निवासरत है। जिनकी जांच संबंधित क्षेत्रों में निवासरत परिवारों के ऊपर करने की योजना बनाई गई है। वर्तमान में विभाग के द्वारा यह कारवाई अभी शून्य है, जिसकी जांच की जाएगी। सभी विभागों के द्वारा अपने- अपने क्षेत्र में निवासरत लोगों की जांच करेगी।

25 लाख से अधिक के 17 परिवार Fraud in BPL card

Fraud in BPL card
Fraud in BPL card

कोरबा जिले में अभी तक 25 लाख से अधिक के आय प्राप्त करने वाले परिवार जो जीएसटी के दायरे में भी आते है और उनका गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार में राशन कार्ड धारक भी है। ऐसे गरीबी रेखा के राशन कार्ड धारक में 17 परिवार के लोग शामिल है, इनकी राशन कार्ड की जांच संबंधित क्षेत्रों में संबंधित विभागों के द्वारा की जाएगी।

मिनिस्ट्री कार्पोरेशन में 209 परिवार Fraud in BPL card
Fraud in BPL card
Fraud in BPL card

कोरबा जिले के सभी क्षेत्रों में निवासरत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों में जो मिनिस्ट्री ऑफ कार्पोरेशन अफेयर्स में निर्देशक के रूप में पंजीकृत 209 गरीब परिवार है। इसके तहत कुल 209 परिवार ऐसे है, जो इसकी श्रेणी में आ रहे है। जिसकी जांच संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जाएगी। वर्तमान में जिले के 1 ही परिवार की जांच की गई, बाकी का होना शेष है।

किसान सम्मान निधि में लाखों लोग Fraud in BPL card

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जिले के 1 लाख 44 हजार 2 सौ 99 परिवारों को किसान सम्मान निधि के तहत हर माह में 6 हजार रुपए दिया जाता है। यह परिवार भी गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों में शामिल है, जिसकी जांच संबंधित विभाग के द्वारा किया जाएगा। वर्तमान में जिले के 28 परिवारों के ऊपर जांच की गाज गिरी है। बाकी परिवारों के ऊपर जांच होना अभी बाकी है।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -