रायपुर : छत्तीसगढ़ में चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा-कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने हैं. भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे और बुलडोजर चलाने को लेकर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है.
दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर जहां कांग्रेस अपनी पार्टी मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोक दी है तो वहीं 5 साल से सत्ता से दूर रही भाजपा एक बार फिर सत्ता वापसी पाने की कोशिश में लगी हुई है. वहीं चुनाव को देखते हुए लगातार केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं.