सियाचिन में आग लगने की घटना में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान के माता-पिता ने बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि बेटे के शहीद होने के बाद उनकी बहू (स्मृति सिंह) ने बेटे का एटीएम कार्ड जोकि उसकी मां इस्तेमाल करती थीं, उसे तक ब्लॉक करवा दिया। इसके अलावा, परिवार द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पोस्टपेड सिम को भी बदलवाकर प्रीपेड करवा दिया। कैप्टन अंशुमान की मां ने दावा किया कि वह अपनी बहू को बर्तन तक नहीं धुलने देती थीं, ताकि उसका हाथ न खराब हो।
शहीद के पिता ने आगे बताया कि अंशुमान सिंह का अपनी मां के साथ ऐसा अनमोल बंधन था, जैसा कि समाज में उतना अनमोल उदाहरण नहीं मिलेगा। शादी में उनके कुछ बाल पके थे, मां ने कह दिया कि मेरे बेटे का बाल बहुत सोना लगता है। शादी में लोगों ने उसे रंगवाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बेटे का परिवार के साथ ऐसा लगाव था। जब भी वह घर आते तो अपनी मां के हाथों से ही खाना खाते थे। जब मैंने बहू के पिता से पूछा कि आप बताइए हमने क्या गलती की है? तो इस पर उन्होंने कहा कि हम पास्ट लाइफ को भूल जाना चाहते हैं। हमने जवाब दिया कि वह हमारे लिए जीवन का अंग हैं, भले ही आपके लिए भूत हों। हमारे वर्तमान व भविष्य वही हैं।