fire in trailer : कोयले से भरी ट्रेलर मे आग,मानिकपुर कोल साइडिंग का मामला

- Advertisement -

कोरबा।fire in trailer मानिकपुर कोल साइडिंग में कोयले से लदे एक ट्रेलर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना उस समय हुई जब ट्रेलर कोयला डंप करने पहुंचा था। आग ट्रेलर के केबिन में लगी, जिसके कारण पूरा केबिन जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि वाहन चालक ने समय रहते ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचा ली।

fire in trailer

fire in trailer
fire in trailer

जानकारी के मुताबिक, मानिकपुर पुलिस चौकी इलाके के मानिकपुर कोल साइडिंग में कोयला डंप करने पहुंचे ट्रेलर में आग लग गई। कोयला डम्प करते हुए ट्रेलर में आग लग गई। केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पुलिस और एसईसीएल के अधिकारी पहुंचे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -