कोरबा/(ब्लैकआउट न्यूज़) Father killed his 4 year old son छत्तीसगढ़ के कोरबा में सौतेले पिता ने शराब के नशे मे अपने ही 4 साल के बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला। इस दौरान बच्चे की मां वहीं मौजूद थी। करीब 4 महीने पहले ही उसने आरोपी से शादी की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।
Father killed his 4 year old son

मिली जानकारी के मुताबिक, कटघोरा निवासी रामशिला शादीशुदा थी। उसका पति छोड़कर चला गया था। रामशिला का 4 साल का बेटा भी था। उसकी परवरिश और देखभाल को देखते हुए पहरीपारा गांव के रहने वाले मंजीत कुर्रे से लव मैरिज कर ली। शादी के बाद रामशिला का बेटा उनके साथ ही रहता था। जिसे लेकर दोनों के बिच अक्सर विवाद होता था उस रात पति शराब के नशे मे चूर होकर घर आया और बच्चे को लेकर विवाद होने लगा. पिता ने बच्चे को पटक पटक कर मार डाला.
Father killed his 4 year old son रावण दहन के बाद रात में शराब पीकर घर पहुंचा

मंजीत कुर्रे शनिवार रात गांव के पास ही रावण दहन देखने गया हुआ था। रात करीब 12:30 में शराब के नशे में घर लौटा। आरोप है कि उसने पहुंचते ही रामशिला से बच्चे को लेकर फिर विवाद करना शुरू कर दिया। इसके बाद रामशिला को कमरे से बाहर निकाल दिया। फिर सो रहे बच्चे को उठाया और पटक-पटक कर मार दिया।
इस दौरान दुर्गा पंडाल के पास कुछ ग्रामीण रुके हुए थे। शोर सुनकर वह दौड़कर मंजीत के घर पहुंचे। वहां बच्चा लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। इसके बाद परिजनों के साथ बच्चे को लेकर कोरबा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Father killed his 4 year old son CSP ने बताया

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। महिला से भी मारपीट की गई है। उसकी हालत फिलहाल ठीक है। अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Father killed his 4 year old son बच्चे को बचाने विनती करती रही मां
वारदात के दौरान मां रामशिला बार-बार बच्चे को छोड़ देने की विनती करते रही, लेकिन आरोपी नहीं रुका। उसने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपी ने रामशिला से भी मारपीट की। रामशिला को भी घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।