बगैर ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं जाएंगे दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के किसानों ने सरकार को बता दिया प्लान

- Advertisement -

किसान एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं। बुधवार को वे फिर सीमाओं पर सक्रिय हो सकते हैं। हालांकि, किसानों नेता साफ इनकार कर रहे हैं कि वे बगैर ट्रैक्टर और ट्रॉलियों के आगे नहीं बढ़ेंगे। दरअसल, सरकार ने किसानों को बस या ट्रेन का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया था। किसान 10 मार्च को रेलगाड़ियां रोकने की भी योजना बना रहे हैं।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, ‘हम किसान यहीं (खनौरी और शंभू सीमा) रहेंगे, हम अपने ट्रैक्टरों और ट्रॉलियों के बिना आगे नहीं बढ़ेंगे… हमने दिल्ली की ओर मार्च करने का अपना फैसला नहीं बदला है, हम तब तक इंतजार करेंगे जब तक सरकार सड़कें फिर से नहीं खोल देती। हमने अन्य राज्यों के किसानों से 6 मार्च को रेलवे, बस या किसी अन्य वाहन का उपयोग करके दिल्ली की ओर मार्च करने के लिए कहा है…।’

- Advertisement -

रेल रोकने की तैयारी
किसान रेल रोकने की भी तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंढेर ने कहा, ‘सिर्फ इतना ही नहीं, 10 मार्च को देशभर में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको भी किया जाएगा। केंद्र सरकार बार-बार यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि मेरे और जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की अगुवाई वाले दो ही किसान यूनियन ये आंदोलन कर रहे हैं…।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसे में 6 और 10 मार्च को होने वाले विरोध प्रदर्शन दिखाएगा कि यह राष्ट्रव्यापी आंदोलन है और 200 से ज्यादा किसान यूनियन एमएसपी को लीगल गारंटी बनाने के लिए इस आंदोलन में भाग ले रहे हैं।’ किसानों और सरकार के बीच कई दौर की चर्चा हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी ठोस मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -