दुर्ग/ब्लैकआउट न्यूज़- रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। रेल रोको आंदोलन की वजह से यात्रियों की बीते कुछ दिनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद आज से रेलवे ने नया आदेश के अनुसार साउथ बिहार एक्सप्रेस एक बार फिर से पटरी पर दौड़ेगी। बता दें दुर्ग से चलकर राजेंद्र नगर को जाने वाली साउथ विहार एक्सप्रेस आज से फिर अपने नियमित समय पर चलेगी।
और पढ़िए –BREAKING : युवक की हत्या के विरोध में चेम्बर ने किया बंद का आह्वान
रेल रोको आंदोलन के चलते रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के साथ-साथ दर्जन भर से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया था। जिसके बाद पांच अप्रैल से रद्द 13287/ 13288 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 10 अप्रैल से पटरी पर आ रही है। इसके साथ ही बता दें की कुछ ट्रेनें अब भी रद्द चलेंगी।
12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस
12101 कुर्ला-शालिमार एक्सप्रेस
12221 पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस
12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
18029 एलटीटी-शालिमार एक्सप्रेस
22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस
12146 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस
03253 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
12102 शालिमार – कुर्ला एक्सप्रेस
12130 हावड़ा- पुणे एक्सप्रेस
12262 हावड़ा – मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस
12767 नांदेड – सांतरागाछी एक्सप्रेस
12810 हावड़ा – सीएसएमटी एक्सप्रेस