Driving license on the spot
कोरबा।Driving license on the spot परिवहन विभाग और परिवहन केंद्रो के सहयोग से 11, 18 और 25 जनवरी को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कैम्प लगाया जाएगा। इस कैम्प में कॉलेज के युवाओं का लाइसेंस बनाया जाएगा।
Driving license on the spot
बता दें कि बढ़ते सड़क दुर्घटनाओ पर प्रभावी नियंत्रण करने एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा सड़क सुरक्षा गतिविधियो हेतु जागरूक करने लिए के लिए माह जनवरी 2025 में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।सड़क सुरक्षा माह के दौरान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा कॉलेजों में लर्निंग लायसेंस शिविर आयोजित कर लर्निंग लायसेंस जारी करने प्रस्तावित है। जिसमें 11 जनवरी प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक पीजी कॉलेज कोरबा, शासकीय कॉलेज भैसमा में 18 जनवरी को और 25 जनवरी को शासकीय कॉलेज कटघोरा में रखा गया है।
परिवहन केंद्र की पहल Driving license on the spot
युवाओं के लाइसेंस बनावाने के लिए परिवहन केंद्र संचालको ने अभिनव पहल करते हुए शिविर लगाने के लिए बढ़चढ़कर काम कर रहे है जिसमें पोड़ीबहार परिवहन केंद्र संचालक मनोज पटेल और जमनीपाली परिवहन केंद्र का कार्य सराहनीय है।