Dr. Pooja murder case update जिम ट्रेनर ने पहले रेप किया फिर कार दी हत्या, CID का खुलासा

- Advertisement -

बिलासपुर। Dr. Pooja murder case update छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की डॉ. पूजा चौरसिया की मौत के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा था, लेकिन CID जांच में इसे हत्या का मामला पाया गया है. सिरगिट्टी पुलिस, जो पहले इस घटना को आत्महत्या करार दे रही थी, अब सवालों के घेरे में है. मृतिका की मां ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जांच ठीक से नहीं की जा रही है, जिसके बाद उन्होंने एक निजी जांच एजेंसी से मामले की जांच करवाई थी.

Dr. Pooja murder case update

Dr. Pooja murder case update 
Dr. Pooja murder case update

निजी जांच एजेंसी और CID की रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि

- Advertisement -

डॉ. पूजा चौरसिया का शव 10 मार्च 2024 को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला था. इस मामले में मृतिका की मां ने पुलिस की जांच पर गंभीर आरोप लगाए और निजी जांच एजेंसी से मामले की पड़ताल करवाई. जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में हत्या के संकेत दिए, जिसके बाद यह मामला CID को सौंपा गया. CID जांच में फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर हत्या की बात सामने आई.

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि पूजा चौरसिया का अफेयर जिम ट्रेनर सूरज पांडेय के साथ था. CID ने अपनी रिपोर्ट में सूरज पांडेय पर हत्या और दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की सिफारिश की है. फॉरेंसिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि पूजा की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या थी.

Dr. Pooja murder case update 

Dr. Pooja murder case update 
Dr. Pooja murder case update

सिरगिट्टी पुलिस की शुरुआती जांच पर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने इसे आत्महत्या का मामला बताया था. मृतिका की मां ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जांच में कई महत्वपूर्ण सबूतों की अनदेखी की गई. CID की रिपोर्ट ने पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. CID ने अपनी जांच में हत्या की पुष्टि करते हुए सूरज पांडेय पर कार्रवाई की सिफारिश की है.

 

अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस आगे क्या कदम उठाती है. डॉ. पूजा चौरसिया की मौत के पीछे के रहस्य ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. मृतिका के परिवार को न्याय दिलाने की मांग तेज हो रही है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -