Developed India Sankalp Yatra विकसित भारत संकल्प यात्रा से मिली योजनाओं की जानकारी

- Advertisement -

कोरबा 20 दिसंबर, 2023/ Developed India Sankalp Yatra विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आज विकासखंड कोरबा के ग्राम रजगामार, कोरकोमा, विकासखंड कटघोरा के ग्राम जेंजरा और हुंकरा, पोडी उपरोडा ब्लॉक के पाथा, ऐतमानगर, करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम चोरभट्ठी, मदवानी, विकासखंड पाली के ग्राम पटपरा और नवापारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया।

इसी तरह नगर पालिक निगम कोरबा अंतर्गत दादर चौक वार्ड क्रमांक 31 उपस्वास्थ्य केंद्र के पास, वार्ड क्रमांक 40 में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर लगाया गया। शिविर में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें योजनाओं की जानकारी दी गई।

- Advertisement -

Developed India Sankalp Yatra

Developed India Sankalp Yatra
Developed India Sankalp Yatra

इससे पूर्व संकल्प यात्रा के वाहन के पहुचने पर ग्रामीण द्वारा स्वागत किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी। शिविर में पीएम आवास, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, शुगर की जाँच तथा दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई।

Developed India Sankalp Yatra

Developed India Sankalp Yatra
Developed India Sankalp Yatra

शिविर में महिला समूह द्वारा हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड एवं जीवन ज्योति बीमा आवेदन भराया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने एवं जानकारी देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। जहां पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया एवं जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए गए। शिविर स्थल पर सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि पार्षदगण तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 02 हजार से अधिक हुआ पंजीयन –

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करने के साथ योजना से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 18 प्रकार के परंपरागत् व्यवसाय करने वाले हितग्राहियों को पंजीकृत किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत आज ग्राम पाथा शिविर में श्री बाबूलाल, पुनीराम, भोलाराम, गोवर्धन का पंजीयन किया गया। जिले में अभी तक 2077 हितग्राहियों का पंजीयन प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत किया जा चुका है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -