सेप्टिक एवं सीवर टंकी चेंबर सफाई कार्य तत्काल रोकने और ठेकेदार राजेश तिवारी पर कार्यवाही की मांग

सेप्टिक एवं सीवर टंकी चेंबर सफाई कार्य तत्काल रोकने एवं सफाई ठेकेदार राजेश तिवारी के ऊपर मैनुअल स्क्वेंजर एक्ट 2013 के तहत कार्यवाही के लिए CGM, SECL को ज्ञापन सौंपा गया है

- Advertisement -
सेप्टिक एवं सीवर टंकी चेंबर सफाई कार्य तत्काल रोकने एवं सफाई ठेकेदार राजेश तिवारी के ऊपर मैनुअल स्क्वेंजर एक्ट 2013 के तहत कार्यवाही के लिए CGM, SECL को ज्ञापन सौंपा गया है

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – SECLकोरबा क्षेत्र के कालोनियों में आज भी ठेकेदार राजेश तिवारी द्वारा सीवर एवं सेप्टिक टंकी की सफाई का कार्य मैनुअल कराया जा रहा है इन टंकियों में सफाई कर्मचारी उतरकर बिना सुरक्षा सामग्री के काम कर रहे हैं जो कि मैनुअल स्क्वेंजर एक्ट 2013 का खुलेआम उल्लंघन है इससे पूर्व में इस प्रकार की लापरवाही से कई सफाई कर्मियों की जान जा चुकी है.

File photo सेप्टिक एवं सीवर टंकी चेंबर सफाई blckoutnews.in
File photo सेप्टिक एवं सीवर टंकी चेंबर सफाई blckoutnews.in

इस संदर्भ में सफाई कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर उसरवर्षा अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ सी जी एम एस ई सी एल को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्य की शिकायत कलेक्टर को निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा कई बार की जा चुकी है जिसमे आरती सोनखरे, रामस्वरूप चौधरी की मुख्य रूप से भूमिका रही है इससे पूर्व 12/10/2021 में कलेक्टर सभा की बैठक में एस ई सी एल द्वारा यह कहा गया कि सेप्टिक टैंको की सफाई का कार्य एक सप्ताह के भीतर आधुनिक मशीनों से कराया जायेगा परन्तु आज तक सफाई का कार्य सफाई कर्मियों से मैनुअल ढंग से कराया जा रहा है तथा एस ई सी एल प्रबंधन व प्रसासनिक अधिकारियों द्वारा सफाई कर्मियों को गुमराह किया जा रहा है.

- Advertisement -
File photo सेप्टिक एवं सीवर टंकी चेंबर सफाई blckoutnews.in
File photo सेप्टिक एवं सीवर टंकी चेंबर सफाई blckoutnews.in

सफाई ठेकेदार राजेश तिवारी के ऊपर मैनुअल स्क्वेंजर एक्ट 2013 के तहत कार्यवाही करने की मांग एस ई सी एल प्रबंधन से की गई है, इससे पूर्व में एस ई सी एल मुख्यालय को भी शिकायत की गई है परंतु एस ई सी एल प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है अगर इस बार भी कोई कार्यवाही नहीं की गई तो संघ द्वारा हाई कोर्ट जाने की बात कही जा रही है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -