कोरबा:- Deepak Baij will go to Hasdaev जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं बस्तर लोकसभा सांसद दीपक बैज दिनांक 07 जनवरी 2024 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे कटघोरा पहुचेंगे।
Deepak Baij will go to Hasdaev

उन्होंने बताया कि हसदेव अरण्य क्षेत्र के प्रभावित ग्राम परसा, केते एवं हरिहरपुर के ग्राम वासियों से मुलाकात व चर्चा करने तथा खदान क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का आगमन हो रहा है। दिनांक 07 जनवरी को प्रातः 07.30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर सिमगा, बिलासपुर होते हुए प्रातः 11 बजे कटघोरा पहुंचेंगे और यहां से चोटिया, मोरगा, डाडगांव होते हुए परसा-केते व हरिहरपुर पहुचेंगे जहां वे ग्रामवासियों से चर्चा करेंगे।
काँग्रेस जिलाध्यक्ष की अपील Deepak Baij will go to हसदाव

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कोरबा जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों, विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधिगण, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल सहित समस्त कांग्रेस विभाग व प्रकोष्ठो के पदाधिकारियों को 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे कटघोरा बस स्टेण्ड के पास पहुंचने आग्रह किया है। जहां प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का स्वागत करने के पश्चात उनके साथ हसदेव अरण्य क्षेत्र के प्रभावित ग्राम वासियों से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।