नई दिल्ली: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत की है. बड़ी संख्या में लोग पार्टी को डोनेशन दे रहे हैं. कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक्स पर ट्वीट कर चंदे का हिसाब किताब देश के सामने साझा किया है. उन्होंने बताया कि अब तक कांग्रेस पार्टी को 5.35 करोड़ रुपए का चंदा डोनेट फॉर देश क्राउड फंडिंग अभियान के तहत https://donateinc.in पर मिल चुका है. सिर्फ एक हफ्ते में 2 लाख लोग इस अभियान से जुड़े हैं.
कांग्रेस नेता ने ये भी बताया कि क्राउड फंडिंग के तहत पार्टी को किस राज्य से कितना चंदा मिला है. किस राज्य से कितने प्रतिशत लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लिया है. पार्टी को चंदा देने के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है. महाराष्ट्र में कांग्रेस को क्राउड फंडिंग के जरिए 82 लाख 48 हजार 222 रुपए का चंदा मिला है. पार्टी को सबसे कम चंदा छत्तीसगढ़ में 18 लाख 87 हजार 741 रुपए मिला. वहीं दिल्ली में 38 लाख 93 हजार 181 रुपए चंदा में मिले हैं.
कांग्रेस को किस राज्य में मिला कितना चंदा?
कांग्रेस को राजस्थान में 57 लाख 73 हजार 149 रुपए यानी कि 15.85 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 47 लाख 7 हजार 165 रुपए यानी कि 11.88 प्रतिशत, हरियाणा में 46 लाख 84 हजार 72 यानी कि 4.18 प्रतिशत, कर्नाटक में 31 लाख 56 हजार 199 रुपए यानी कि 4.34 प्रतिशत, तेलंगाना में 27 लाख 82 हजार 987 यानी कि 6.45 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 27 लाख 9 हजार 64 यानी कि 6.28 प्रतिशत, तमिलनाडु में 24 लाख 6 हजार 807 यानी कि 4.50 प्रतिशत चंदा क्राउड फंडिंग के जरिए मिला है.