कोरबा जिलें के दर्री थाना अंतर्गत गोपालपुर-दर्री NTPC मार्ग पर दो ट्रेलर वाहन की आपस में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रेलर वाहन का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डायल 112 के आरक्षक और चालक ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। सही समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण ड्राइवर की जान बच गई।
जानकारी के मुताबिक, हादसा रविवार की दोपहर लगभग 11 बजे की है। कटघोरा की ओर से ट्रेलर तेज रफ्तार में आ रही थी, वहीं कोरबा की तरफ से ट्रेलर तेज रफ्तार में जा रही थी। इस दौरान ओवरटेक के चक्कर में दोनों वहां की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।
केबिन में फंसा चालक
हादसे के बाद एक वाहन के ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरे वाहन का ड्राइवर वाहन के केबिन में फंस गया। राहगीरों ने पहले उसे बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन उसका एक पैर नीचे केबिन में फंसा हुआ था। राहगीरों ने मदद के लिए डायल 112 को कॉल किया।
डायल 112 के आरक्षक और चालक ने बचाई ड्राइवर की जान
सूचना के बाद दर्री थाना क्षेत्र में तैनात डायल 112 के आरक्षक ओम प्रकाश और चालक कपिंद्र टंडन मौके पर पहुंचे। दोनों ने मिलकर केबिन में फंसे ड्राइवर को काफी मशक्कत के बाद केबिन को कटर से काट कर बाहर निकाला।