छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा का सिलसिला जारी है। पार्टियों के बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन करने प्रदेश पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में आज सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन करने पहुंचेंगे। आज दुर्ग जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और आम सभा करेंगे।
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल वैशाली नगर विधानसभा में सामाजिक बैठक में शामिल होंगे। वहीं भिलाई विधानसभा में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अहिवारा विधानसभा के लिए चरोदा में आमसभा करेंगे।