कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ -Chief Guest Collector IAS Ajit Vasant समूचे भारत में नीट JEE एडवांस की कोचिंग से अपना लोहा मनवाने वाले अलख पांडे की कोचिंग संस्था का उद्घाटन कोरबा में राजीव गांधी ऑडिटोरियम में कोरबा ब्रांच का कलेक्टर IAS अजित वसंत के मुख्य आथित्य, एवं Ac ट्राइबल श्रीकांत कसेर, श्रम अधिकारी राजेश आदिले,ड्रा. प्रिंस जैन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी,तहसीलदार श्रीमती करुणा अहीर, चश्मा घर के संचालक नितिन गुप्ता के विशेष उपस्थिति में किया गया साथ ही साथ जिले के विद्यालयों में उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मैडल एव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया….!
Chief Guest Collector IAS Ajit Vasant
इस अवसर पर जिलाधीश अजित वसंत के द्वारा छात्रों से चर्चा भी की गई एव आगामी आयोजित परीक्षाओ के संबंध में सवाल पूछे जाने पर सवाल भी किया गया और कोरबा में कोचिंग खुलने की बधाई भी प्रेषित किया साथ ही साथ बच्चों को अनुशासन में रहने की सलाह दिए….!
Chief Guest Collector IAS Ajit Vasant
आरम्भ के अवसर पर दिल्ली से आये मोहन सर, सैयद सर उपस्थित थे इनके द्वारा बताया गया है की कोरबा में संस्थान खुलने से आमजनो को समस्या नही होगी कोरबा जिले में कम से कम खर्च में अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने की मंशा के साथ कोसाबाड़ी चौक फिजिक्स वाला के नाम से उद्घाटन किया गया निश्चित ही आने वाले समय मे कोरबा के निवासियों को बाहर पढ़ने जाने की समस्या से निजात मिल सकेगा….!
इस अवसर पर कोरबा कोचिंग के को-डायरेक्टर संजय जांगड़े ने कहा की – हमारी यह संस्थान कोसाबाड़ी चौक शांति हीरो शोरूम के ऊपर में खोला गया है जिसमे नीट,जेई,एडवांस जैसे परीक्षा की तैयारी के लिए हाईटेक टेक्नालाजी के माध्यम एवं उच्च स्तर के शिक्षकों के माध्यम से तैयारी करवाया जाएगा…!
Chief Guest Collector IAS Ajit Vasant
कोरबा जिले के साथ साथ आस पास जिले के बच्चे जिनको पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यो या दूसरे जिले में जाना पड़ता है या आर्थिक कमजोरी के कारण बाहर जाने में असमर्थ है उन बच्चों के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा इसी उद्देश्य के साथ आज कोरबा में फिजिक्स वाला के संस्थान का उद्घाटन किया गया जिसमे आस पास के विद्यालयों के बच्चों को सम्मानित भी किया गया…..!