दंतेवाड़ा : जिले में ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों बच्चों का इलाज अपोलो अस्पताल में जारी है. यह घटना भांसी मासा पारा का है.
जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा के भांसी मासा पारा में दो बच्चे रेल की पटरी पार करते समय रेल की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा 13 नवंबर को हुआ. बताया जा रहा है कि बच्चे खेलते खेलते रेल की पटरी पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आकर जख्मी हो गए. दोनों बच्चों को ग्रामीणों ने अपोलो अस्पताल बचेली में भर्ती कराया है. जहां दोनों का इलाज जारी है. अपोलो के डॉक्टर हक का कहना है दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल है इलाज जारी है.