रायपुर/भिलाई : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शराब घोटाला केस में दुर्ग, बिलासपुर समेत कई शहरों में छापेमारी की है। गुरुवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो करीबियों पप्पू बंसल और विजय भाटिया के यहां ACB की टीम पहुंची। दोनों ही शराब कारोबार से जुड़े हैं।
पप्पू बंसल न्यू खुर्शीपार में रहते हैं और विजय भाटिया का बंगला नेहरू नगर पूर्व में है। दोनों शराब कारोबारियों के घर में सुबह-सुबह ACB की टीमों ने कड़ी सुरक्षा के बीच दबिश दी है। दोनों जगह छापे की कार्रवाई जारी है। मौके पर एक दर्जन से ज्यादा टीमें और पुलिस बल मौजूद है।
ऐसा कहा जा रहा है कि ACB की इस रेड की भी खबर लीक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि पप्पू बंसल कल रात 9 बजे तक भिलाई में था। इसके बाद अचानक वो लापता हो गया। जब ACB की टीम छापेमारी करने पहुंची तो वो घर पर नहीं मिला। वहीं, विजय भाटिया छापेमारी के दौरान घर पर मौजूद है।