राजनांदगांव : पुलिस ने कार से 42 किलो गांजा बरामद की है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से डोंगरगांव की ओर ले जा रहे एक कार में बड़ी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फरहद चौक में घेराबंदी की। डोंगरगांव की ओर जा रही एक कार से 42 किलो गांजा बरामद किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान जाहिर नहीं की है। एएसपी राहुल देव शर्मा के मुताबिक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है।