भैयाथान : आज सुबह ग्राम बंजा व जुर में अवैध धान समिति में खपाने के लिए ले जा रहे दो पिकअप को तहसीलदार समीर शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। शुक्रवार को समिति में अवैध रूप से धान खपाने के लिए ले जा रहे दो पिकअप को पकड़ा गया। वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 2083 में 56 बोरी धान ग्राम बंजा से जुर की ओर ले जा रहा था, जिसे तहसीलदार ने रोककर धान से संबंधित दस्तावेज दिखाने की मांग की। वाहन चालक के द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं दिखाया गया।
वहीं दूसरी ओर ग्राम जुर में 50 बोरी धान से लदे पिकअप क्रमांक सीजी 15 एसी 1294 को तहसीलदार ने रोककर पूछताछ की। पिकअप चालक ने बताया कि उक्त धान को रामानुजनगर से भैयाथान की ओर लेकर जा रहा था, उक्त पिकअप रामानुजनगर ब्लाक निवासी दीपेश साहू का होना बताया। पिकअप चालक के पास उक्त धान से संबंधित किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं था। जिस पर तहसीलदार ने धान से लदे दोनों पिकअप को जब्त कर बसदेई चौकी को सुपुर्द किया है। वहीं धान खपाने के प्रयास में जुटे बिचौलियों को रोकने के लिए एसडीएम सागर सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है।