
भिलाई- CG Fire In Express Train छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित पावर हाउस स्टेशन के पास अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के B 2 कोच में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह हॉट एक्सल बताई जा रही है। गनीमत है कि, सभी यात्री सुरक्षित हैं। यहां पर बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।
CG Fire In Express Train
बता दें, पूरी अहमदाबाद ट्रेन के ब्रेक शु में आग लग गई। जनरल बोगी के ब्रेक शु में आग लगी थी। जिसके बाद सूचना मिलने पर जीआरपी की टीम ने आग को बुझाकर ट्रेन को रवाना किया।