रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़- प्रार्थी लक्ष्मण टिबडेवाल ने सिलतरा चौकी थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह फ्लैट नंबर 204 ब्लाक अशोका रतन थाना खम्हारडीह रायपुर में रहता है तथा आई.आर.एल. एग्रीको कंपनी ग्राम सोण्ड्रा मंे नागरफाला का फैक्ट्री का संचालक है। प्रार्थी दिनांक 15.04.2023 को कर्मचारियों की छु्ट्टी होने के बाद फैक्ट्री को बंद करके अपने घर चला गया था।
और पढ़िए –KORBA : सार्व.स्थलों, चौक-चौराहों पर स्थापित किए जा रहे अस्थाई प्याऊ
प्रार्थी दिनांक 16.04.2023 को फैक्ट्री खोलने आया तो देखा कि कंपनी के मेन गेट का ताला टुटा हुआ था, फैक्ट्री के अंदर जाकर देखा तो रॉ मटेरियल लोहे का पट्टा बिखरा पड़ा था तथा 50 नग लोहे का पट्टा कम था। कोई अज्ञात चोरी फैक्ट्री के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर 50 नग लोहे का पट्टा चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 156/2023 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा चौकी प्रभारी सिलतरा थाना धरसींवा के नेतृत्व में चौकी सिलतरा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानाकरी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा धरसींवा निवासी दुर्गेश यादव की पतासाजी कर पकड़ा गया।
घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर दुर्गेश यादव द्वारा अपने अन्य साथी जीतू यादव एवं राजेश साहू के साथ मिलकर चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना मंें संलिप्त अन्य आरोपी जीतू यादव एवं राजेश साहू की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सम्पूर्ण मशरूका 50 नग लोहे के पट्टे जुमला कीमती लगभग 42,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
01. दुर्गेश यादव पिता लोमेश यादव उम्र 18 साल निवासी ग्राम सांकरा थाना धरसींवा रायपुर। 02. जीतू यादव पिता नरेश यादव उम्र 19 साल निवासी ग्राम निमोरा थाना धरसींवा रायपुर। 03. राजेश साहू पिता बुधारू साहू उम्र 38 साल निवासी गोगांव थाना कबीर नगर रायपुर हाल ग्राम निमोरा थाना धरसींवा रायपुर।