अंबिकापुर : धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सपड़ा कटोरीपानी निवासी एक युवक ने अपने पिता की डंडे व लात-मुक्के से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दरअसल पिता उसकी पत्नी से बुरी नियत से अश्लील बातें करता था। शुक्रवार की दोपहर भी बहू को घर में अकेला पाकर वह उससे अश्लील बातें कर रहा था। इसी दौरान बेटा वहां आ गया और पत्नी ने उसे सारी बात बता दी। इससे गुस्साए बेटे ने पिता की हत्या कर दी। इस मामले में धौरपुर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सपड़ा के कटोरीपानी निवासी भदवा कोरवा 50 वर्ष अपनी बहू पर बुरी नजर रखता था।
वह आए दिन उससे अश्लील बातें करता था। शुक्रवार की दोपहर बहू घर पर अकेली थी, जबकि बेटा शिवचंद कोरवा किसी काम से बाहर गया था। इसी बीच ससुर फिर बुरी नियत से बहु के साथ अश्लील बातें करने लगा। इसी बीच बेटा वहां आ गया। इस दौरान महिला ने पति से उसके पिता की पूरी करतूत बताई। इस बात से नाराज बेटे शिवचंद कोरवा ने डंडे व लात मुक्के से अपने पिता की बेदम पिटाई कर दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतक की बहू ने मामले की रिपोर्ट धौरपुर थाने में दर्ज कराई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में धौरपुर थाने के सहायक उप निरीक्षक रामधनी राम, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक जगसाय मरकाम, आरक्षक सयनाथ लकड़ा व मुनेश्वर पन्ना शामिल रहे।