CG constable beaten आरक्षक करता था वसूली, हाथ पैर बांधकर लोगों ने कर दी पिटाई

- Advertisement -

बिलासपुर : CG constable beaten बिलासपुर से एक आरक्षक की लाठी-डंडे और हाथ मुक्के से पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरक्षक की महिला और कुछ युवक पिटाई करते हुए दिख रहे है। आरक्षक गिरगिड़ते हुए कह रहा है कि मैं मर जाऊंगा, मुझे छोड़ दो…इसके बावजूद भी युवक और महिला गाली गलौज करते हुए डंडे से आरक्षक की बेदम पिटाई कर रहे है।

CG constable beaten

CG constable beaten
CG constable beaten

दरअसल, वीडियो के संबंध में बताया दावा किया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल अजीत सिंह सिरगिट्टी थाना में पदस्थ है और वो वसूली करने तिफरा में पहुंचा था। दावा किया जा रहा है कि मारपीट करने वाले लोग क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त है और पुलिस का डर बताकर आरक्षक इन लोगों से वसूली करने पहुंचा था। इतने में महिला और कुछ युवक आरक्षक की जमकर पिटाई कर दिए।

- Advertisement -

CG constable beaten

आरक्षक अजीत सिंह ने इस मामले में सिरगिट्टी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरक्षक ने खुद से मारपीट और आरोपियों द्वारा उसकी बाइक रख लेने की बात कही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -