ओवरटेक करने के चलते कार ने बाइक को मारी ठोकर:कटघोरा थाने में वाहन चलाने वाले ड्राइवर की मौत, कुछ दिन बाद थी शादी

- Advertisement -

कोरबा सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे एक युवक की मौत हो गई, वहीं बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक करने के चलते हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छुरी और गोपालपुर के मध्य मुख्य मार्ग का हैं। रविवार की रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार एक्सिवी कार ने अपनी बाइक चला रहे गुलशन (27 साल) को अपनी चपेट में ले लिया। कार ने जैसे ही बाइक को ठोकर मारी, बाइक सवार दोनों युवक लगभग 15 फीट आगे जा गिरे।

- Advertisement -

ओवरटेक करने के चलते कार ने मारा बाइक को ठोकर

बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसने ओवरटेक करने के चलते बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हादसे के बाद भागने के फिराक में कार सवार को राहगीरों ने पकड़ लिया। लोगों ने इसकी सूचना कटघोरा थाना पुलिस को दी। सूचना पर कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -