उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र से देहरादून जा रही है एक कार टिहरी में खाई में गिर गई. करीब 500 मीटर गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक गर्भवती महिला भी थी. जिसका अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ये लोग लगभग 200 किलोमीटर दूर देहरादून जा रहे थे.
मृतकों में प्रताप (30), राजपाल (28), जशीला (25) सभी निवासी ग्राम मौताड़ मोरी, विरेन्द्र (28), विनोद (35) और मुन्ना (38) का नाम सामने आया है. हालांकि ये घटना मंगलवार की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि घर के किसी बीमार सदस्य को भर्ती कराने के लिए जब देहरादून ले जाने की बात हुई तो उनकी गर्भवती पत्नी जसीला ने भी अल्ट्रासाउंड कराने के लिए साथ चलने की बात कही. जिसके बाद सभी देहरादून जाने के लिए घर से निकले. इस बीच ये हादसा हो गया और महिला की मौत हो गई.