रायपुर : Capital Crime : राजधानी में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। सरस्वती नगर तथा माना थाना क्षेत्र में चोरी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में एक चोर ने घर के अंदर सो रही महिला के गले से मंगलसूत्र काट कर ले गया। माना में अज्ञात चोर ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए एक लाख रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।
Capital Crime
पुलिस के मुताबिक सरस्वती नगर के कोटा स्थित सतनामीपारा में रहने वाली भारती पात्रे ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसके गले से मंगलसूत्र काटकर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया है कि अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसा और उसके गले में पहने सोने के मंगलसूत्र को काट कर ले गया है।
Capital Crime
. गहरी नींद में होने की वजह से महिला को चोरी होने की भनक नहीं लगी। सुबह नींद खुलने पर महिला को गले से मंगलसूत्र काट कर ले जाने की जानकारी मिली।सूने मकान में चोरीमाना निवासी संदीप मंडल ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसके सूने मकान से एक लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई है।