दुर्ग (ब्लैकआउट न्यूज़) Bribe-taking Patwari and Kotwar arrested एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हे पटवारी और कोटवार को गिरफ्तार किया है। जमीन के एक मामले में 90 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी थी, जिसमें से पेशगी के तौर पर 20 हजार रुपये लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गाय है। मामला दुर्ग का है, जहां दुर्ग के पाटन क्षेत्र के रानी तराई का है, जहां प्रकाश चंद्र देवांगन ने इस मामले में शिकायत की थी।
Bribe-taking Patwari and Kotwar arrested

शिकायत में कहा गया कि उनकी माता के नाम पर ग्राम सुरपा, पाटन में खेती की जमीन खरीदी गयी थी। जमीन के प्रमाणीकरण व ऋण पुस्तिका देने के लिए पटवारी चिन्मय अग्रवाल ने 90 हजार रुपये मांगी गयी थी। इस मामले में आवेदक ने एसीबी को शिकायत कर दी।
Bribe-taking Patwari and Kotwar arrested

पटवारी काफी मान मनौव्वल के बाद 70000 रुपये रुपये लेने पर राजी हुआ। जिसमें से प्रार्थी 20 हजार रुपये की व्यवस्था कर पाया। आज 20 हजार रुपये लेकर वो पटवारी के पास पहुंचा, उसी दौरान एसीबी की टीम भी मौके पर पहुंची। जैसे ही पटवारी चिन्मय अग्रवाल और कोटवार भूषण लाल टेमरी ने 20 हजार रुपये लिया, इसी दौरान एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।




