BREAKING : चलती गाड़ी से फेंकी युवक की लाश,युवक की बेरहमी से हत्या

- Advertisement -

बिलासपुर/ब्लैकआउट न्यूज़- सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में कल दोपहर चलती गाड़ी से एक युवक की फेंकी गई लाश की शिनाख्त हो गई है। पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया में मृतक की फ़ोटो वायरल होने के बाद लाश की शिनाख्त अंबिकापुर निवासी 18 वर्षीय यश साहू पिता राजेश साहू के रूप में हुई है। यश बिलासपुर में कॉलेज का छात्र था। यूपीएससी की कोचिंग बिलासपुर से करने के चलते उसने बिलासपुर के कॉलेज में प्रवेश लिया था। पुलिस अज्ञात गाड़ी की तलाश में जुटी है। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।

 

- Advertisement -

और पढ़िए –BREAKING : 500 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

कल दोपहर 2 से 3 के बीच सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसदा स्थित गुम्बर पेट्रोल पंप के सामने चलती गाड़ी से एक युवक की लाश सड़क पर फेंके जाने का वाकया सामने आया था। लाश फेंकने वाले गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। चलती गाड़ी से लाश फेंकने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाश की शिनाख्त में जुटी थी।

 

 

लाश की शिनाख्त करने के लिए पुलिस टीम ने सोशल मीडिया का सहारा लिया था। सोशल मीडिया में लाश की तस्वीर वायरल करने पर देर रात तक लाश की शिनाख्त उसके दोस्तों ने अंबिकापुर निवासी 18 वर्षीय यश साहू पिता राजेश साहू के रूप में की। पुलिस इस लाइन पर भी तहकीकात कर रही कि प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या तो नहीं की गई। शव का डॉक्टरी परीक्षण करवाने पर उसके नाक से खून बहता हुआ मिला व सर के पीछे चोट के निशान मिले।

 

 

 

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तब वहां शव के फेंके जाने के दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो और एक स्लेटी रंग की किया गुजरती हुई दिखी। हालांकि कैमरे में लाश फेंकने की रिकॉर्डिंग नहीं है। पुलिस के अनुसार कैमरा थोड़ा पीछे लगा था इसलिए गाड़ी के गुजरने की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तो है पर फेंकने की रिकॉर्डिंग नहीं है। कैमरे की रिकार्डिंग देखने के बाद दोनों गाड़ियां रायपुर की तरफ जाते हुई दिखी। जिसके चलते पुलिस ने भोजपुरी टोल नाका में गाड़ियों की तलाश की। किया के अलावा स्कॉर्पियो सवार युवकों के ऊपर भी पुलिस को शक है।

 

 

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के परसदा स्थित गुम्बर पेट्रोल पंप के पास लाश मिली है वहां आसपास के लोगों ने बताया कि यहां पर आकर स्कॉर्पियो खड़ी थी जिस पर पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया उसके बाद स्कार्पियो सवार युवक लाश फेंक कर भाग गए। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मर्च्युत में रखवाया है और उसके परिजनों को सूचना दी है।

 

 

छात्र यश साहू अंबिकापुर के लखनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। उसके पिता राजेश साहू किराना व्यवसायी है। यहां वहां मंगला चौक स्थित दिल्ली आईएएस अकैडमी में यूपीएससी की तैयारी करता था और मंगला में स्थित चंद्र कॉलोनी में उसने घर लेकर रखा था। दोपहर को 11 बजे उसकी अपने पिता से आखरी बार बात हुई थी।

 

 

 

इस दौरान वह दिल्ली आईएएस अकैडमी से वापस लौट रहा था और बात करने के दौरान काफी डरा हुआ था। छात्र के घरवालों के बिलासपुर पहुंचने पर पुलिस और जानकारी जुटाएगी। फिलहाल छात्र की कॉल डिटेल खंगाल रही है और उसके दोस्तों व एकेडमी के लोगों से बात कर जानकारी जुटा रही है। पुलिस की जांच इस दिशा में भी है कि भीड़ भरे इलाके में ही युवक की लाश क्यो ठिकाने लगाई गई। लाश ठिकाने लगाना ही था तो किसी सुनसान जगह का सहारा लिया जा सकता था। पुलिस ने जब छात्र का कॉल डिटेल खंगाला तो मृत छात्र के फोन से शाम करीबन 5 बजे एक नंबर पर कॉल किया हुआ मिला। जबकि छात्र की लाश उससे दो- तीन घण्टे पहले ही मिल चुकी थी।

 

 

 

 

पुलिस ने जब उक्त नंबर को ट्रेस कर पूछताछ की तब वह नंबर छात्र के दोस्त हार्दिक बंसल का मिला। हार्दिक से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसे शाम करीबन 5 बजे फोन कर कहा कि वह अपने दोस्त यश को लेने आ जाये। जब वह फोन करने वालों के बताए पते पर अपने कुछ अन्य साथियों के साथ पहुँचा तो वहां उसे यश नही दिखाई दिया। जब हार्दिक व उसके दोस्तों ने जब यश के नंबर पर फोन किया तो आरोपी उन्हें यहां- वहां घुमाते रहे फिर फोन उठाना बंद कर दिया। आरोपियों ने यश के फोन को रेलवे क्षेत्र में फेंक दिया था। फिलहाल एसपी संतोष सिंह ने पुरी गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -