धौलपुर/ब्लैकआउट न्यूज़- पूर्वी राजस्थान के धौलपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में एक युवक को अपनी पत्नी (Wife) से बहस करना भारी पड़ गया. इससे गुस्साए युवक के ससुर ने उस पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल दामाद को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उसका इलाज चल रहा है.
युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद से आरोपी ससुर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है
पुलिस के अनुसार वारदात धौलपुर कोतवाली इलाके में गुलाब बाग चौराहे के पास रविवार को सुबह हुई. वहां पुल के नीचे रह रहे राहुल वाल्मीकि और उसकी पत्नी नीतू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
राहुल उत्तरप्रदेश के भदोही का रहने वाला है. घायल राहुल ने बताया कि रविवार सुबह उसका पत्नी नीतू से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. विवाद के दौरान उनके पास ही रहने वाला ससुर लखन वाल्मीकि आक्रोशित होकर वहां पहुंच गया.