BREAKING : तेज बुखार से आरक्षक की मौत, ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

- Advertisement -

बिलासपुर/ब्लैकआउट न्यूज़- रतनपुर की सुरक्षा के लिए खरसिया से आए एक जवान की मौत हो गई है। इस जवान की ड्यूटी बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में लगी थी। सोमवार को तेज बुखार और बीपी-सुगर बढ़ने की वजह से आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 45 साल के आरक्षक वाशु देव सिदार ने हॉस्पिटल में ही दम तोड़ दिया।

 

- Advertisement -

 

और पढ़िए –The killing : धारदार हथियार से युवक की हत्या,ग्रामीणों में दहशत

पुलिस की माने तो मौत की वजह अज्ञात बताई जा रही है। दरअसल, रतनपुर में बेकाबू हालत को कंट्रोल करने के लिए एसपी ने पुलिस बल को बुलाया था। इसी वजह से मृतक बीते 21 मई को रायगढ़ से रतनपुर ड्यूटी के लिए आया था। मृतक आरक्षक वाशुदेव सिदार की मौत होने के कारण पुलिस महकमे में शोक की लहर बनी हुई है। इस बात की पुष्टि कोटा जिले के SDOP सिद्धार्थ बघेल ने की है।

 

 

 

बता दें कि पुलिस ने पीड़िता की मां को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद से कई संगठन पीड़िता के समर्थन में सड़कों पर उतर आए थे। 21 मई को इस मामले को लेकर गुस्साए लोगों ने जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किया था और अब रतनपुर के युवाओं ने मशाल जुलुस निकाला है और नारेबाजी करते हुए कहा जा रहा है कि, FIR वापस लो, बहन हम शर्मिदा है, तेरे दोषियों को नहीं छोड़ेंगे, यह जुलुस नगर के सभी चौक चौराहों पर निकाला जा रहा है। जहां पर पुलिस बल भी तैनात है और कई जगाहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस घटना के बाद से रतनपुर में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -