BREAKING : कोयला खदान में हाथी ने मचाया उत्पात, जान बचाकर भागे गार्ड

- Advertisement -

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़-  वन मंडल कटघोरा के केंदई रेंज में घूम रहे हाथियों के झुंड से अलग होकर दंतैल उत्पात मचा रहा है। रात के समय दंतैल चोटिया कोयला खदान के एक नंबर सिक्यूरिटी बैरियर के पास पहुंच गया। इस दौरान बैरियर पर गार्ड लखेश्वर सिंह और प्रवीण गोस्वामी ड्यूटी पर थे। दोनों ने दूर भाग कर अपनी जान बचाई।

 

- Advertisement -

और पढ़िए –BREAKING : राइस मिल में रखे डेढ़ करोड़ का सामान जलकर राख, आग लगने से मचा हड़कंप

हाथी ने बाहर रखें कुर्सी को तोड़ दिया। साथ ही कंटेनर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बैरियर को भी तोड़ने का प्रयास किया। कर्मियों ने बताया कि हाथी के डर से शाम होते ही मार्ग पर आवाजाही बंद हो जाती है। बड़े वाहन ही आवाजाही करते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -