BREAKING : शंकराचार्य का बड़ा बयान, समाज को बांटकर राजनीति करते हैं नेता

- Advertisement -

रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़-जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के 81वें प्राक्ट्य दिवस पर बड़ी धर्म सभा का आयोजन किया गया है. इस दौरान निश्लानंद सरस्वती महाराज ने राजनेताओं की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा, राजनेता शब्दभेदी बाण चलाते हैं. नेताओं का व्यसन है, कि वो सामाज को बांटकर राजनीति करते हैं.

 

- Advertisement -

और पढ़िए – जेल से छूटने के बाद तनाव में था युवक,तालाब किनारे किया सुसाइड 

राजनीति की परिभाषा नहीं जानते और नेता बन जाते हैं. आगे जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा, विकास के गर्भ से विस्फोट निकल रहा है. विकास की चर्चा हो रही है. जो जाति को नहीं मानता वह गीता का अध्ययन करें. सनातन धर्म को विकृति करनें का प्रयास ना करें. आगे उन्होंने कहा, चिटियों के समान चलते रहो.

 

और पढ़िए –Baloda Bazar : भाई ने बहन के सुहाग उजाड़,जीजा को चाकू मरकर किया मर्डर

सिकंदर के समान गड्ढे खोदकर हीरे जवारात इक्कठे करते रहो. रोम-रोम में ईशा मसीह की प्रतिमा पर वैष्णो तिलक लगा है. गरीबी के वशीभूत होकर कोई धर्म परिवर्तन ना करें. स्वास्थ्य की रक्षा के परिविक्छा होनी चाहिए. एक हिंदू अपनी रक्षा में समर्थ हो, संकेत दिया देश की रक्षा के लिए आवश्यक है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -