रायपुर। भाजपा में लगातार विभिन्न संघों और पार्टियों से नेता-कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज भापजा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में गुरुवार को प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें 300 से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हुए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के 90 दिन का कार्यकाल आपने काम देखा है. BJP की नीति रणनीति देखकर बीजेपी में आने का फैसला लिया आपका स्वागत है. अभिनंदन करता हूं. विश्व के नंबर वन नेता है जिस पार्टी के हम कार्यकर्ता हैं. हम अब आत्मनिर्भर हो रहे हैं. हम विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ रहे हैं. आज 1000 से ज़्यादा अलग-अलग क्षेत्र के लोग पार्टी में शामिल हुए।
किरण देव ने आगे कहा कि लोकसभा का चुनाव में तीन फ़ेस का नामांकन हो गया है. बूथ स्तर पर काम जारी है. आप जहां से सब आप प्रभावी लोग हैं कल से आप पूरी क्षमता के साथ जुड़ जाएं. पूरा देश कह रहा तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार. लेकिन अब हम सब 400 पार के लिए मिलकर काम करेंगे. आप सभी लंबे समय से राजनीति में हैं अनुभवशील हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इन लोगों का दम घुट रहा था. तानाशाह, अराजकता, अपराध सुनियोजित ढंग से चल रहा था. जिससे लोग परेशान थे. आज BJP में प्रवेश कर राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं नारायण चंदेल ने कहा कि किसी प्रत्याशी को जिताने के लिए चुनाव नहीं है. बल्कि केंद्र में एक फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर बैठाने के लिए है. जिसके लिए हम सब जुट जाएं।