महासमुंद/ब्लैकआउट न्यूज़-जिले की पुलिस ने 1 लाख का गांजा जब्त किया है.दरअसल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे और एसडीओपी अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम चलाई जा रही है. साथ ही जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों पर होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था।
और पढ़िए –KORBA : मुर्गी की चोरी होने को लेकर बवाल,थाना पहुंचा मामला
अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी कड़ी में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला कि उड़ीसा तरफ़ से दो मोटरसाइकिल से 3 व्यक्ती अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले है. जिस पर घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया. संपूर्ण कार्यवाही मे एएसआई डामन लाल नागवंशी, प्रधान आरक्षक डोलामडी भोई आरक्षक हिरेंद्र भार्ग, चंद्रमणि यादव, ओमप्रकाश टंडन सैनिक संजीव यादव व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।
(1) किशोर पालेश्वर पिता धनेश्वर पारलेश्वर उम्र 24 वर्ष साकिन चपिया थाना बसना जिला महासमुंद (2)आदित्य चौहान पिता कपूर चौहान उम्र 19 वर्ष साकिन चपिया थाना बसना जिला महासमुंद (3) दुर्गेश नायक पिता लक्ष्मण नायक उम्र 23 वर्ष साकिन बरतियाभाटा थाना सरायपाली जिला महासमुंद