महासमुंद। Bomb explodes in Atmanand School जिले के पिथौरा में मौजूद आत्मानंद स्कूल में कुछ शरारती बच्चों के पटाखा बम फोड़ने से हड़कंप मच गया. इस घटना में कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है. बम फटने के बाद स्कूल के बच्चों में भय का माहौल हैं. इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने बम फोड़ने वाले बच्चो के पालको को बुलाकर समझाइश दी. जिन बच्चों ने स्कूल में बम फोड़ा है वे पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके है.
Bomb explodes in Atmanand School
स्कूल में पटाखा बम फूटने की सूचना के बाद प्रबंधन ने बम फोड़ने वाले बच्चो के पालको को स्कूल तलब किया। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी मे बच्चों और उनके पालकों को दोबारा ऐसा न करने की समझाइश दी. इस दौरान पिथौरा पुलिस ने चोटिल बच्चों से उनका हाल जाना और बम फोड़ने वाले बच्चों को दोबारा ऐसा न करने की समझाइश दी.