अंबिकापुर /ब्लैकआउट न्यूज़ – BJP leader’s goat stolen भाजपा नेता का बकरा चोरी हो गया यह घटना उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान भैस चोरी की याद ताजा कर देती है आजम खान की भैस चोरी का मामला इस कदर तूल पकड़ा की पूरा पुलिस महकमा आजम खान की भैंस को ढूंढने में अपनी पूरी ताकत झोंक दिया अलग-अलग टीम बनाकर भैंस को ढूंढने की कवयद शुरू कर दी थी अंततः भैंस मिल ही गई थी.
BJP leader’s goat stolen
इसी तरह का एक मामला छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के एक भाजपा नेता के बकरा चोरी होने से संबंधित है भाजपा नेता सुरेश कुमार गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका एक बकरा जिसे वह अपने परिवार का सदस्य मानता था को अज्ञात लोगों ने उठाकर ले गया है जिसका सीसीटीवी कैमरे में चोरी का वीडियो कैद हो गया जिसे दिखाते हुए FIRदर्ज कर बकरा ढूंढने का निवेदन किया गया पुलिस भी इस मामले में काफी गंभीर नजर आई उक्त भाजपा नेता के बकरे को ढूंढने के लिए पुलिस ने अलग से टीम बनाकर बकरे को ढूंढने के लिए पुलिस ने अलग टीम बनाकर पूरी ताकत झींक दी है
BJP leader’s goat stolen
दूसरी तरफ भाजपा नेता ने पुलिस पर यह आरोप लगाया है कि मेरे सूचना देने के बाद भी पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई इसलिए मेरा बकरा नहीं मिल पा रहा है इधर सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात में एक लग्जरी कार नजर आ रही है जिसमें कुछ लड़के उक्त बकरे को कार में ले जा रहे हैं.
120 किलो वजनी दो लाख कीमत है बकरे की
भाजपा नेता सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त बकरा मेरे परिवार का एक सदस्य जैसे था बकरे को किसी ने ₹200000 मे मांगा था लेकिन मै अपने परिवार के सदस्य होने का हवाला देकर बेचने से इंकार कर दिया था गुप्ता के अनुसार बकरे का वजन 120 किलो था सुरेश गुप्ता की माने तो वह बकरा नेताजी की पूरी बात मानता था इसलिए नेताजी का वह प्रिय बकरा हो गया था बहरहाल पुलिस अलग से टीम बनाकर बकरे की तलाश कर रही है. देखना होगा की आजम खान की भैस की तरह सरगुजा पुलिस बकरे को ढूंढने मे कामयाब होती है या फिर नेताजी…….