कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – police transfer breakin कोरबा एसपी IPS सिद्धार्थ तिवारी ने चार टी ई दो SI और 5 ASI के प्रभार में फेरबदल करते हुए आदेश जारी किया है.
आदेश के मुताबिक नितिन उपाध्याय को कोतवाली की जिम्मेदारी दी गयी है वही कोतवाली में का प्रभार संभाल रहे नगर कोतवाल अभिनव कान्त को बालको थाना की जवाबदारी सौपी गई है.
police transfer breaking


इसके साथ ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने चुनाव पूर्व किये गए तबादलों में चार थानेदारों को इधर से उधर किया है आदेश के मुताबिक नितिन उपाध्याय को बालको से कोतवाली अभिनय कान्त को कोतवाली से बालकों और किरण गुप्ता को सिविल लाइन से हटाकर लाइन हाजिर किया गया है इसके स्थान पर भानु प्रताप साव को सिविल लाइन थाना की जिम्मेदारी सौपी गई है.