कांकेर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन का दौर चल रहा है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं कांकेर लोकसभा के दोनों प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग और कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर भी नामांकन दाखिल कर चुके। बता दें कि मुहूर्त के हिसाब से नामांकन जमा कर रहे हैं। भोजराज नाग के साथ सांसद मोहन मांडवी भी मौजूद रहे। दोनों प्रत्याशियों का कलेक्ट परिसर में आमना-सामना हुआ। बता दें इसके अलावा इस रैली में मुख्यमंत्री साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन समेत कई दिग्गज नेता इस दौरान यहां पर शामिल हुए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय कांकेर के बस स्टैंड के पास आयोजित किए गए आम सभा के कार्यक्रम को भी संबोधित किए।
- Advertisement -