रायपुर –Bharatmala land scam भारतमाला प्रोजेक्ट के 324 करोड़ रुपये के जमीन अधिग्रहण घोटाले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। अभनपुर के तत्कालीन तहसीलदार और वर्तमान में कोरबा में डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे को निलंबित कर दिया गया है। उन पर पद के दुरुपयोग का आरोप है और उन्हें घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
Bharatmala land scam
रायपुर-विशाखापट्टनम सिक्स लेन ग्रीन कॉरिडोर के इस बहुचर्चित घोटाले में रायपुर कलेक्टर की रिपोर्ट में शशिकांत कुर्रे की अहम भूमिका सामने आई है। 2021 में प्रमोशन पाकर डिप्टी कलेक्टर बने कुर्रे पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं।
Bharatmala land scam
इससे पहले कल तत्कालीन सक्षम भू-अर्जन अधिकारी निर्भय साहू को भी निलंबित किया गया था। अब शशिकांत कुर्रे की जल्द गिरफ्तारी की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, अब तक राजस्व विभाग के अधिकारियों ने 324 करोड़ के इस घोटाले की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई है।