कोरबा(ब्लैकआउट न्यूज़) attack on korba police :कोरबा जिला के कटघोरा तहसील अंतर्गत आने वाले बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम बगबुड़ा में बागों पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था। ग्रामीणों के गुस्सा को देखकर वापस भाग रहे एक पुलिसकर्मी लापता हो गया था। पुलिस पर हमले की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
लापता आरक्षक 5 घंटे बाद दस्तयाब हुआ हैं। जानकारी के अनुसार लापता आरक्षक अनिल पोर्ते नाले के पास बेसुध मिला हैं। इस बात की पुष्टि कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने की हैं।
attack on korba police

बताया जा रहा हैं की वह ग्रामीणों द्वारा हमला किये जाने पश्चात जंगल की ओर भाग गया था। बताया जा रहा हैं की चोरी के मामले की तहकीकात करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। इस मारपीट में शामिल 4 संदेही को हिरासत में लिया गया हैं।उल्लेखनीय हैं की पहले भी ग्रामीण आबकारी की टीम पर हमला कर चुके है।