Anju’s Medicine Returned From Pakistan पाकिस्तान से भारत लौटीं अंजू ने पुलिस से पूछताछ में बड़े खुलासे किए है. उसका कहना है कि वह ईसाई धर्म को मानती है हिंदू रीति-रिवाजों में उसको ज्यादा जानकारी नहीं है. उसने यह भी कहा कि वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान गई थी और पति अरविंद से उसकी काफी लड़ाई होती थी. अंजू के पति अरविंद ने भी उससे फोन पर बात की और फिर अंजू के खिलाफ दर्ज केस वापस ले लिए.
Anju’s Medicine Returned From Pakistan
अंजू 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची थी और 29 नवंबर को वह भारत वापस आ गई. अंजू अपने पति अरविंद को यह बोलकर पाकिस्तान गई थी कि वह घूमने के लिए जा रही है और 2-3 दिन में वापस आ जाएगी. हालांकि, जब उसके वीजा की डिटेल्स सामने आईं तो पता चला कि वह 90 दिन की वीजा पर वहां गई थी. वहां इस्लाम कबूल करके फातिमा बन गई और अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से शादी कर ली. अब जब से वह भारत लौटी है तो फिर से चर्चाओं में छाई हुई है.
Anju’s Medicine Returned From Pakistan
अरविंद ने अंजू और उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्ला के खिलाफ केस दर्ज किया था. उसी मामले में राजस्थान के भिवाड़ी से पुलिस हरियाणा के सोनीपत अंजू से पूछताछ करने पहुंची. पुलिस ने पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है. भिवाड़ी के एसपी योगेश दाधीच ने बताया कि अंजू का कहना है कि वो ईसाई धर्म को मानती है और हिंदू धर्म के नियमों के बारे में उसको जानकारी नहीं है.
अंजू ने कहा कि उसकी बेटी उसको बेहतर समझती है. अंजू के बेटी भी उससे मिलने के लिए सोनीपत पहुंची थी. उधर, अरविंद ने अंजू से फोन पर काफी देर तक बात की और उसके खिलाफ दर्ज केस वापस ले लिया. अब अरविंद का कहना है कि बच्चे जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा.