नारायणपुर : Naxalite Public Court नारायणपुर में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। पुलिस की मुखबिरी की शक में ग्रामीण की हत्या की गई है । बता दें कि नक्सलियों ने PLGA सप्ताह में ही जन अदालत लगाकर ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है।
Naxalite Public Court
- Advertisement -
इसके अलाचा नक्सलियो ने एक पर्चा भी जारी किया है। उन्होंने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। सोनपुर थाना क्षेत्र के कोषताड़ी गांव की घटना बताई जा रही है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।