AJAB GAJAB NEWS इस गांव में आ रही है बेनामी चिट्ठी, लोग पढ़कर खौफजदा है गांव छोड़ कर भागने को है मजबूर

- Advertisement -

AJAB GAJAB NEWS अक्सर जब कभी किसी के लिए चिट्ठियां आती हैं तो उसके चेहरे पर स्माइल आ जाती है. हालांकि इंग्लैंड के Shiptonthorpe गांव में लोगों का हाल ऐसा नहीं है. यहां रहने वाले हर शख्स को पिछले दो सालों से रहस्यमयी खत आ रहे हैं. गांव में रहने वाले हर बंदे को अज्ञात लेखक ऐसी बात लिख रहा है कि लोग अपने-अपने घर को छोड़कर भागने को मजबूर हैं.

कई बार कुछ चीजें ऐसी सामने आ जाती हैं, जिन पर यकीन करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है और ये चीजें जब कभी बाहर आती है तो लोग हैरान रह जाते हैं. कई बार ऐसी खबरें आती हैं जिसमें किसी के पास धमकी भरा खत आया हो या बार- बार आ रहा हो. ऐसा अक्सर एक दुश्मन अपने दुश्मन को डराने के लिए करता है, लेकिन इन दिनों इंग्लैंड के East Yorkshire (ईस्ट यॉर्कशायर) से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे.

- Advertisement -

इस शहर के Shiptonthorpe गांव में लगभग सभी लोगों को रहस्यमयी खत 2 सालों से आ रहे हैं. गांव में रहने वाले हर बंदे को अज्ञात लेखक के इन खतों को अश्लील और व्यक्तिगत और टारगेटेड बताया जा रहा है. इस बात की खबर जब वहां की पुलिस को लगी तो वो फिलहाल इस अजीबोगरीब मामले की जांच कर रही है. मीडिया से बात करते हुए और नाम न जाहिर करने की शर्त पर इसी गांव की महिला ने बताया कि दिसंबर 2022 में ऐसा एक पत्र मिलने पर मैं सदमे में ही आ गई थी.

AJAB GAJAB NEWS आखिर क्या है उस लेटर?

AJAB GAJAB NEWS
mysterious letter

महिला बताती है कि जिस समय ये खत उनके पास आया वो एक वॉर्ड सदस्य के रूप में काम करती थी और जब उसने वो पत्र खोला तो उसका कंटेंट काफी ज्यादा डराने वाला था. अपनी बात को BBC से कहते हुए उन्होंने कहा कि लेटर लिखने वाला मुझे कैरेक्टरलेस कह रहा था और आगे लिखा कि अगर मुझे आगे बढ़ना है तो मेरे पास एकमात्र तरीका है कि मैं गलत राह पर जाऊं.

AJAB GAJAB NEWS

AJAB GAJAB NEWS
mysterious letter

हैरानी की बात तो यहां ये है कि हंबरसाइड पुलिस ने बीबीसी को पुष्टि की कि उन्हें इन लेटर्स के बारे में कुछ जानकारी मिली है, जिसके सहारे वो उस लेखक तक पहुंच जाएंगी लेकिन फोर्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि मामले पर उस समय पूछताछ की गई, जिसमें CCTV कैमरों को भी चेक किया गया. हालांकि इसके पीछे की क्या सच्चाई है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है और लोग डर के मारे अपने इलाके को खाली कर रहे हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -