Action under Loan Act दीपक बजाज के खिलाफ कर्जा एक्ट के तहत हुई कार्यवाही,70 हजार देकर 267000 की वसूली के बाद भी मूलधन यथावत

- Advertisement -

कोरबा.Action under Loan Act कोरबा आद्योगिक नगरी मे बिना लायसेंस के ब्याज का धंधा अपनी चरम पर है पुलिस ने ऐसे एक व्यक्ति पर कार्यवाही करके बाकि कोगों को भी यह स्पष्ट सन्देश दे दिया हैंकी ब्याजनका गोरख धंधा बंद कर दें वरना पुलिस कार्यवाही से नहीं चुकेगी.

Also Read रजगामार पुलिस नही करेगी अपराध बर्दाश्त, सभी अपराधियों को दी गई समझाइश

- Advertisement -

Action under Loan Act

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आनंद कुमार श्रीवास ने थाना कोतवाली में एक लिखित शिकायत पेश किया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (IPS) से प्राप्त दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण तथा नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का की मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Also Read बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को मिलेगा स्कूटी और बाइक, MLA रेणुका सिंह ने की घोषणा

Action under Loan Act

Action under Loan Act
Action under Loan Act

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा शिकायत के जांच में प्रार्थी गुप्ता गली में शारदा सेलून के नाम से दुकान का संचालन करता है उसके दुकान का नवीनीकरण हेतु दीपक बजाज नामक व्यक्ति से 10% मासिक ब्याज की दर से 70000 रुपए उधार लिया था जिसके एवज में दीपक बजाज के द्वारा 267400 रुपए ले चुका है तथा और रुपए की मांग कर रहा है नहीं देने पर गाली गलौज कर मकान को अपने नाम में कर लूंगा कहता है।

Action under Loan Act
Action under Loan Act

प्रार्थी के आवेदन पर धारा 384,294 भादवी एवं कर्ज एक्ट की धारा 4 का होना पाए जाने से प्रकरण पंजीबद किया गया। थाना कोतवाली के द्वारा इसमें आगे की कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -