Abandoned woman accuses corporation officer उप राजस्व निरीक्षक मनीष ठाकुर पर परित्याक्ता महिला ने लगाए गंभीर आरोप, कलेक्टर से हुई शिकायत

- Advertisement -

कोरबा/दर्री(ब्लैकआउट न्यूज़)Abandoned woman accuses corporation officer दर्री साप्ताहिक बाजार में गुमटी नुमा दुकान लगाकर अपना जीवकोपार्जन करने वाली परित्याक्ता महिला अन्नू तिवारी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर दर्री जोन प्रभारी मनीष ठाकुर पर गंभीर आरोप लगायी है.

Abandoned woman accuses corporation officer

Abandoned woman accuses corporation officer
Abandoned woman accuses corporation officer

पत्र में अन्नू तिवारी ने कहा की मैं एक परितयक्ता महिला हूं और आपके जिले के दर्री क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले साप्ताहिक बाजार दरीं स्थान में नवीन तहसील कार्यालय के समीप ही एक छोटा सा होटल चलाती हूं, चूंकि एक मैं परित्यकता महिला हूं और मेरे जीविकोपार्जन का एकमात्र यही साधन था। जिसे बिना सूचना दिए ही अचानक ध्वस्त कर दिया गया है जिससे मुझे 50000 रु / की क्षती हुई है।

- Advertisement -

Abandoned woman accuses corporation officer

Abandoned woman accuses corporation officer
Abandoned woman accuses corporation officer

मुझे उक्त व्यक्ति द्वारा जिनका नाम मनीष ठाकुर जो कि दरीं जोन कार्यालय का अधिकारी है और वह प्रतिदिन आते जाते विभिन्न प्रकार कि धमकी देता था जैसे कि देख लूँगा, बंद करा दूंगा, इस स्थान में दुकान खोलने नही दूंगा और मरो जा कर मनीष ठाकुर के द्वारा बोला गया और मेरे जीवन में रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है मेरे दो बच्चे हैं जिनके देखरेख का भार भी मुझ पर है। अतः आपके संज्ञान में यह बात डालना आवश्यक हो जाता है कि मुझे मेरा दुकान पुन स्थापित करके दिया जाए। अन्यथा हम अनुचित कार्य के लिए बाध्य है।

जमनीपाली से लेकर गोपालपुर तक के जितने भी सड़क के किनारे बनाए गए दुकान है उनको भी हटाया जाए। आपके संज्ञान हो कि यदि इस संबंध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो हम कलेक्टर कार्यालय के समक्ष समस्त छोटे होटल व्यवसाय या व्यापारी मिलकर के धरना प्रदर्शन करेंगे। जब तक हमारे लिए सही कार्यवाही नहीं होगी हम अनशन पर भी बैठने को बाध्य हैं।

अतः श्रीमान कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि मुझे मेरे होटल को पुनर्स्थापित किया जाए या मुझे क्षतिपूर्ति दिया जाए एवं व्यवसाय चलाने हेतु एक स्थान की व्यवस्था की जाए।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -