कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़ ) Double opening of Hotel Steora कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर में नवनिर्मित एक होटल जो बनकर तैयार है जिसका उद्घाटन कल याने रविवार 19 अक्टूबर को पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल द्वारा किया गया जिसे पूर्व मंत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करते हुए होटल स्टे ओरा के ओनर को बधाई देते हुए इस बात की जानकारी दी कि आज मैंने स्टेओरा का उद्घाटन किया इसके साथ ही एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिल रही है जिस होटल का उद्घाटन एक दिन पूर्व 19 अक्टूबर को पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल द्वारा किया जा चुका है.
Double opening of Hotel Steora

इस होटल का उद्घाटन समारोह आज पुनः आयोजित कर प्रदेश के मंत्री एवं नगर विधायक लखनलाल देवांगन महापौर संजू देवी राजपूत एवं भाजपा नेता विकास रंजन महतो के नाम का कार्ड शहर में बांटा गया है अब सवाल यह उठता है कि कल जिस होटल का उद्घाटन किया जा चुका है उसका आज फिर उद्घाटन करने का क्या औचित्य है.
Double opening of Hotel Steora

इसके साथ ही शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है की उद्घाटित होटल का उद्घाटन करने जाना मंत्री लखन लाल देवांगन के लिए क्या मजबूरी हो सकती है या होटल मालिक द्वारा दोनों राजनीतिक दलों को संतुष्ट करने के लिए दो दिनों का कार्यक्रम रखकर उद्घाटन की औपचारिकता पूर्ण की जा रही है.
Double opening of Hotel Steora

हालांकि इसमें भी प्रथम दिन का उद्घाटन वर्तमान मंत्री लखन देवांगन को से किया जाना था लेकिन लखन देवांगन को द्वितीय पंक्ति में खड़े कर होटल मालिक ने एक तरह से मंत्री का अपमान ही डाला अब देखना यह है कि कल के उद्घाटन में और आज के उद्घाटन में अंतर क्या है इस अंतर से अंदाजा लगाया जा सकता है की होटल मालिक की मंशा क्या है.




