कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) Sapna Chaudhary in Korba on 12th 12 अक्टूबर को प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर एवं बिग बॉस फेम सपना चौधरी का कोरबा के कुदूरमाल स्थित मीरा रिसोर्ट में कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पास की व्यवस्था की गई है.
Sapna Chaudhary in Korba on 12th

बताते चलें की सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं है वैसे संछिप्त मे उनके बारे मे कहा जा सकता है की सपना चौधरी एक प्रसिद्ध भारतीय डांसर, सिंगर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वे मुख्य रूप से हरियाणवी लोक संगीत और स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। उनके एनर्जेटिक डांस मूव्स, खासकर हरियाणवी गानों जैसे “सॉलिड बॉडी” और “बाहू जमींदार की” पर, ने उन्हें उत्तर भारत में खासी लोकप्रियता दिलाई है। सपना ने स्टेज शोज से अपना करियर शुरू किया और धीरे-धीरे बॉलीवुड और टीवी तक पहुंचीं। आइए, उनके जीवन और करियर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानिए सपना चौधरी के बारे मे Sapna Chaudhary in Korba on 12th

सपना चौधरी बिग बॉस 11: 2017 में सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो “बिग बॉस 11” में आम कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया। यहां उनकी सादगी और डांसिंग ने दर्शकों को प्रभावित किया, हालांकि वे ज्यादा दिनों तक नहीं रुकीं। यह शो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
फिल्में और टीवी सपना ने बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग्स से डेब्यू किया। कुछ
प्रमुख फिल्में और गाने:Sapna Chaudhary in Korba on 12th

वीरे की वेडिंग (2018): “हट्ट जा तौ” गाना।
नानू की जानू (2018): आइटम नंबर।
जर्नी ऑफ भंगओवर (2017): “लव बाइट”।
अन्य: “दोस्ती के साइड इफेक्ट्स” (2019)।
टीवी: “लाडो – वीरपुर की मर्दानी” सीजन 2 में स्पेशल अपीयरेंस आदि शामिल है.