Effects of Surya Gochar 16 जुलाई 2025 को सूर्य का कर्क राशि में गोचर भावनाओं और नेतृत्व के बीच संतुलन लाएगा। यह परिवर्तन कुछ राशियों को सफलता और सम्मान दिलाएगा, वहीं कुछ के लिए आत्मचिंतन और संयम का समय रहेगा।
Effects of Surya Gochar सूर्य का कर्क राशि में गोचर 16 जुलाई 2025 को शाम 5 बजकर 17 मिनट पर होने जा रहा है। वैदिक ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, प्रतिष्ठा, नेतृत्व क्षमता, सरकारी कार्यों, मान-सम्मान और जीवन ऊर्जा का कारक ग्रह माना गया है। ऐसे में जब सूर्य राशि परिवर्तन करता है, तो इसका असर न केवल व्यक्तिगत जीवन पर बल्कि राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर भी महसूस किया जाता है।
कर्क राशि, चंद्रमा की राशि मानी जाती है, जो जल तत्व से जुड़ी है। वहीं सूर्य अग्नि तत्व का प्रतिनिधि ग्रह है। इन दोनों तत्वों का मिलन कभी-कभी ऊर्जा में असंतुलन भी ला सकता है। हालांकि, सूर्य और चंद्रमा के बीच नैसर्गिक रूप से मित्रता मानी जाती है, इसलिए यह गोचर पूरी तरह नकारात्मक नहीं माना जाएगा।
इस गोचर में सूर्य अपनी प्राकृतिक ऊर्जा की तीव्रता को थोड़ा संयमित अवस्था में व्यक्त कर सकता है, क्योंकि कर्क राशि भावनाओं और संवेदनाओं की प्रतीक है। इसका प्रभाव अलग-अलग राशियों पर अलग ढंग से पड़ेगा। कहीं नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी, तो कहीं सरकारी क्षेत्र से जुड़े मामलों में सक्रियता देखने को मिलेगी। वहीं कुछ राशियों के लिए यह समय आत्मचिंतन और घरेलू जीवन पर ध्यान देने का भी हो सकता है। आने वाले समय में यह गोचर किस राशि के लिए शुभ और किसके लिए थोड़ा संभलकर चलने वाला होगा।
मेष राशि Effects of Surya Gochar

इस गोचर में सूर्य आपके चौथे भाव में प्रवेश करेगा, जिससे घरेलू वातावरण में कुछ अस्थिरता आ सकती है। माता के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी होगी। संपत्ति या वाहन से जुड़े मामलों में भी विवाद की आशंका है, इसलिए सोच-समझकर निर्णय लें। कार्यक्षेत्र में भी दबाव रह सकता है। बेहतर होगा कि इस समय धैर्य और संयम के साथ पारिवारिक संतुलन बनाए रखें।
वृषभ राशि Effects of Surya Gochar

सूर्य का तीसरे भाव में गोचर आपके लिए कई सकारात्मक संकेत लेकर आएगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और छोटे भाई-बहनों से संबंध बेहतर बन सकते हैं। आपकी मेहनत रंग लाएगी और करियर में नया अवसर प्राप्त हो सकता है। यह समय किसी नई स्किल को सीखने या नई योजना पर काम शुरू करने के लिए भी अनुकूल है।
मिथुन राशि Effects of Surya Gochar

सूर्य अब आपके दूसरे भाव में गोचर करेगा जो धन, वाणी और पारिवारिक संबंधों से जुड़ा होता है। इस समय आपको अपनी वाणी में खास संयम बरतना चाहिए क्योंकि किसी की बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है। आर्थिक रूप से कुछ उतार-चढ़ाव संभव हैं, इसलिए निवेश या लेन-देन में सावधानी जरूरी है। पारिवारिक मामलों में शांत रहने से स्थिति संभल सकती है।
कर्क राशि Effects of Surya Gochar

सूर्य आपकी ही राशि में गोचर करेगा, जिससे आत्मविश्वास तो बढ़ेगा, लेकिन साथ ही गुस्से और अहंकार की भावना भी आ सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस या एसिडिटी परेशान कर सकती हैं। यह समय स्वयं पर नियंत्रण रखने और विनम्रता से काम लेने का है। आर्थिक दृष्टि से यह गोचर थोड़ा राहत देने वाला हो सकता है।
सिंह राशि Effects of Surya Gochar

सिंह राशि के स्वामी सूर्य बारहवें भाव में प्रवेश कर रहे हैं, जो खर्च, विदेश यात्रा और मानसिक स्थिति को दर्शाता है। इस समय अनावश्यक खर्चे बढ़ सकते हैं और कोई अप्रत्याशित यात्रा का योग भी बन सकता है। स्वास्थ्य में थोड़ी कमजोरी आ सकती है, विशेषकर आंखों और पैरों से जुड़ी तकलीफों पर ध्यान दें। सरकार या उच्च अधिकारियों से जुड़ी कोई बात विवाद का कारण न बने, इसका ध्यान रखें।
कन्या राशि Effects of Surya Gochar

सूर्य इस समय आपके लाभ भाव में गोचर करेगा, जिससे सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि और आर्थिक लाभ के संकेत मिलते हैं। कोई मनचाहा कार्य पूरा हो सकता है और कार्यक्षेत्र में पदोन्नति भी संभव है। विदेश से जुड़ा कोई लाभ मिल सकता है। पिता या वरिष्ठों से सहयोग प्राप्त होगा। यह समय अपने नेटवर्क को विस्तार देने और नई योजनाओं पर काम करने के लिए उपयुक्त है।
तुला राशि Effects of Surya Gochar

सूर्य अब आपके दशम भाव में आ रहे हैं, जो करियर और सामाजिक प्रतिष्ठा से संबंधित है। यह गोचर आपके लिए बहुत अनुकूल रहेगा। पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और कार्यक्षेत्र में आपकी छवि सशक्त होगी। कोई बड़ा कार्य या जिम्मेदारी मिल सकती है। पिता से संबंध मधुर रहेंगे और उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलने के संकेत हैं। करियर में यह समय प्रगति दिलाने वाला है।
वृश्चिक राशि Effects of Surya Gochar

सूर्य भाग्य भाव में गोचर करेंगे, जिससे भाग्य की अपेक्षा कर्म पर अधिक जोर देना होगा। इस समय यात्रा का योग बन सकता है, परंतु उससे लाभ मिलेगा या नहीं यह निश्चित नहीं है। भाई-बंधुओं और पड़ोसियों के साथ संबंध मधुर रखने में ही भलाई है। यह समय मिला-जुला रहेगा, इसलिए शांत रहकर काम करें तो परिस्थितियां आपके पक्ष में हो सकती हैं।
धनु राशि Effects of Surya Gochar

सूर्य आठवें भाव में गोचर करेगा, जिससे स्वास्थ्य और गोपनीय मामलों में सावधानी जरूरी होगी। अनावश्यक जोखिम से बचें, खासकर वाहन चलाते समय या निवेश करते समय। आंखों या पाचन से जुड़ी परेशानी हो सकती है। इस समय किसी भी विवाद या सरकारी मामले से खुद को दूर रखें। संयमित जीवनशैली अपनाकर आप इस गोचर के प्रभावों से सुरक्षित रह सकते हैं।
मकर राशि Effects of Surya Gochar

सूर्य आपके सप्तम भाव में गोचर करेगा, जो विवाह और साझेदारी से संबंधित होता है। विवाहित लोगों को इस समय अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाए रखने की आवश्यकता है। व्यापार में साझेदारी के मामलों में भी सतर्क रहें, क्योंकि कोई गलतफहमी विवाद का कारण बन सकती है। नई शुरुआत या बड़ा निवेश फिलहाल टालना ही बेहतर रहेगा। यात्रा करते समय भी सतर्कता बरतें।
कुंभ राशि Effects of Surya Gochar

यह गोचर आपके छठे भाव में हो रहा है, जो रोग, शत्रु और प्रतिस्पर्धा से जुड़ा है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय सकारात्मक रहेगा। आपके प्रयासों की सराहना होगी और किसी प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है। स्वास्थ्य में थोड़ी कमजोरी रह सकती है, परंतु सावधानी से उसे संभाला जा सकता है। कानूनी मामलों में भी यह गोचर आपके पक्ष में रहेगा।
मीन राशि Effects of Surya Gochar

सूर्य का गोचर आपके पंचम भाव में होगा, जिससे शिक्षा, प्रेम और संतान से जुड़े मामले प्रभावित हो सकते हैं। इस समय मन कुछ भ्रमित रह सकता है, लेकिन गहरी सोच-विचार से आप सही दिशा पा सकते हैं। संतान से जुड़ा कोई विवाद हो तो संयम से हल करें। खानपान में सावधानी बरतें क्योंकि पेट संबंधी समस्या हो सकती है। शिक्षा या रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।