कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़ )Sandeep Sharma got second place हिंदुस्तान आर्ट एवं म्यूजिक सोसाइटी के द्वारा भारत संस्कृति यात्रा का आयोजन मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित किया गया जिसमें कोरबा जिले से संदीप शर्मा ने भजन केटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
यह संस्था गवर्मेट ऑफ इंडिया के मिनिस्ट्री ऑफ कटर कैल्चर कल्चर ,भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद एवम हाई कमीशन ऑफ इंडिया कुआलालंपुर मलेशिया से मान्यता प्राप्त संस्था है जिसका 550 वां कार्यक्रम था। इस इंटरनेशनल प्रतियोगिताबमे कई देशों के प्रतिभागियों ने शिरकत की।
संस्था के द्वारा आर्ट और कल्चर को आगे बढ़ाने के लिए यह
आयोजन करता है।
Sandeep Sharma got second place

मलेशिया कुआलालंपुर के शतानंद ऑडोटोरियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डिप्टी हाई कमिश्नर ऑफ इंडिया टू मलेशिया श्रीमती शुभासिनी नारायण , विशिष्ट अतिथि के रूप में डी रमणी इब्राहम, और फाउंडर शिरडी साई बाबा सोसाइटी ऑफ मलेशिया एस पी केनन विशेष रुप से उपस्थित थे।
भारत संस्कृति यात्रा 2025 के द्वारा मलेशिया मे इंटरनेशनल ग्लोबल में आयोजित संगीत प्रतियोगिता मे भजन प्रतियोगिता, भरतनाटयम. सेमी क्लासिकल सॉन्ग प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, कत्थक प्रतियोगिता, मॉर्डन डांस प्रतियोगिता, फोक डांस प्रतियोगिता, रबिन्द्र नृत्य प्रतियोगिता, सेमी क्लासिकल डांस, नॉन क्लासिकल डांस प्रतियोगिता आयोजित किय गया।
Sandeep Sharma got second place

इस अंतरराष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिता के भजन केटेगरी मे संदीप शर्मा को द्वितीय पुरुस्कार मिला जिसे मुख्य अतिथि डिप्टी हाई कमिश्नर ऑफ इंडिया टू मलेशिया श्रीमती शुभासिनी नारायण , विशिष्ट अतिथि डी रमणी इब्राहम, और फाउंडर शिरडी साई बाबा सोसाइटी ऑफ मलेशिया एस पी केनन अंतरराष्ट्रीय मंच पर संदीप शर्मा को द्वितीय पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
संदीप शर्मा ने प्रतियोगिता मे बेहतरीन भजन की प्रस्तुति देकर का जजों का दिल जीत लिया।
संदीप शर्मा ने कोरबा तथा छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। वर्तमान में संदीप शर्मा कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा, में एम.एस.डब्ल्यू मैं अध्यनरत है और उनके गुरु डॉ. कुणाल दासगुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं।